Tuesday,24 June 2025,09:13 AM
ब्रेकिंग न्यूज़
केरल: सत्तारूढ़ एलडीएफ नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस नीत यूडीएफ के हाथों हाराभारत मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा, ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के अनुरोध पर रोका: मोदी ने ट्रंप से कहाभारत के चार स्कूल विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारों की शीर्ष 10 की सूची में शामिलरील बनाने के लिए सांप को चूमने की कोशिश कर रहे व्यक्ति की जीभ पर सांप ने काटा, हालत गंभीर16वीं जनगणना के लिए अधिसूचना जारीजनगणना की अधिसूचना खोदा पहाड़ा, निकली चुहिया जैसी, इसमें जातिगत गणना का उल्लेख नहीं: कांग्रेसउत्तराखंड में चारधामों के लिए हेली सेवा सोमवार तक के लिए बंद की गईएअर इंडिया विमान हादसा: प्रधानमंत्री मोदी दुर्घटना स्थल पर पहुंचे, घायलों से मुलाकात की
नेशनल
पाकिस्तान अपने यहां मौजूद आतंकी ढांचे के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने में विफल रहा: बिरला
By Virat baibhav | Publish Date: 5/6/2025 4:20:20 PM
पाकिस्तान अपने यहां मौजूद आतंकी ढांचे के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने में विफल रहा: बिरला

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि पाकिस्तान अपने यहां मौजूद आतंकवादी ढांचे के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने में विफल रहा है और भारत ने भविष्य में पहलगाम जैसे आतंकी हमलों को रोकने तथा अपनी रक्षा करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई की। ब्रिक्स संसदीय मंच की बैठक के लिए ब्राजील पहुंचे बिरला ने बुधवार को वहां की सीनेट की अध्यक्ष सेन डेवी अल्कोलंबरे के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान यह भी कहा कि आतंकवाद विश्व शांति और स्थिरता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने कहा, भारत में जम्मू-कश्मीर में हाल ही में आतंकवादी हमला हुआ जिसमें 26 निर्दाेष नागरिकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना ने न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व की अंतरात्मा को झकझोर दिया है। उनका कहना था, पाकिस्तान अपने क्षेत्र से संचालित आतंकवादी ढांचे के खिलाफ ठोस कार्वाई करने में विफल रहा है। भारत ने भविष्य में इस तरह के हमलों को रोकने और अपनी रक्षा करने के लिए जवाबी कार्रवाई करने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया। लोकसभा अध्यक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि यह कार्वाई किसी को उकसाए बिना आनुपातिक रूप से और जिम्मेदाराना ढंग से की गई तथा इसका एकमात्र उद्देश्य आतंकवादी ढांचे को नष्ट करना और आतंकवादियों को बेअसर करना था।।
उन्होंने बाद में ब्रिक्स संसदीय मंच की बैठक में आर्थिक विकास के लिए नए रास्तों की तलाश में ब्रिक्स देशों की संसदों की कार्यवाही विषय पर आयोजित कार्य सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ऐसी निष्पक्ष और विधिसम्मत वैश्विक व्यापार प्रणाली का समर्थन करता है जो ग्लोबल साउथ की आवश्यकताओं और आकांक्षाओं के अनुरूप हो। बिरला के अनुसार, विश्वव्यापी अनिश्चितताओं और घरेलू चुनौतियों के बावजूद, भारत ने लगातार वैश्विक औसत विकास से बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, ऐसे समय में जब विकसित देशों में बढ़ती उम्र वाले लोगों की संख्या अधिक है और श्रमबल की कमी है, भारत दुनिया को कुशल मानव संसाधन उपलब्ध कराने वाले केन्द्र के रूप में उभर रहा है। बिरला ने अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में विकासशील देशों के अपर्याप्त प्रतिनिधित्व पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस असंतुलन से वैश्विक समानता और संतुलित विकास में बाधा आ रही है।
COPYRIGHT @ 2016 VIRAT VAIBHAV. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS