Tuesday,22 April 2025,08:26 AM
नेशनल
मोदी ने हिसार-अयोध्या उड़ान को हरी झंडी दिखाई
By Virat baibhav | Publish Date: 14/4/2025 10:49:12 PM
मोदी ने हिसार-अयोध्या उड़ान को हरी झंडी दिखाई

हिसार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां से अयोध्या के लिए एक वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई और हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन के लिए आधारशिला रखी। हवाई यात्रा को सुरक्षित, किफायती और सभी के लिए सुलभ बनाने की प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री मोदी ने महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन के लिए आधारशिला रखी। इसका निर्माण अनुमानित 410 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से किया जाएगा। इसमें एक अत्याधुनिक यात्री टर्मिनल, एक कार्गाे टर्मिनल और एक एटीसी भवन शामिल होगा। इस परियोजना को दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री मोदी के यहां से अयोध्या के लिए उड़ान को हरी झंडी दिखाने के संबंध में पहले एक बयान में कहा गया था कि हरियाणा में हवाई मार्ग के जरिए संपर्क बढ़ाने के उद्देश्य से हिसार से अयोध्या के लिए सप्ताह में दो बार और जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन उड़ानें शुरू की जाएंगी। प्रधानमंत्री मोदी भीम राव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर राज्य में 10,000 करोड़ रुपए की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करने के लिए सोमवार को हरियाणा में हैं। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और राज्य के कई मंत्री मौजूद थे।
 
COPYRIGHT @ 2016 VIRAT VAIBHAV. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS