Wednesday,12 November 2025,05:09 AM
ब्रेकिंग न्यूज़
हिमाचल प्रदेश: मानसूनी बारिश से दो सप्ताह में 43 लोगों की मौत, 37 लोग लापतामेडिकल कॉलेज नियामक ढांचे में हेरफेर, सीबीआई ने सरकारी अधिकारियों समेत 34 लोगों पर मामला दर्ज कियाअमेरिका ने वीजा आवेदकों से इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया मंचों के हैंडल या यूजरनेम मांगेआय से अधिक संपत्ति मामले में शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया गिरफ्तारआपातकाल: न्यायमूर्ति सिन्हा ने इंदिरा गांधी को अयोग्य ठहराने के फैसले पर कभी पछतावा नहींकेरल: सत्तारूढ़ एलडीएफ नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस नीत यूडीएफ के हाथों हाराभारत मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा, ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के अनुरोध पर रोका: मोदी ने ट्रंप से कहाभारत के चार स्कूल विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारों की शीर्ष 10 की सूची में शामिल
बिजनेस
एनएचएआई चालू वित्त वर्ष में 3.4 लाख करोड़ रुपए की 124 सड़क परियोजनाओं के लिए बोली लगाएगा
By Virat baibhav | Publish Date: 11/7/2025 3:51:55 PM
एनएचएआई चालू वित्त वर्ष में 3.4 लाख करोड़ रुपए की 124 सड़क परियोजनाओं के लिए बोली लगाएगा

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने कहा है कि वह चालू वित्त वर्ष में 3.4 लाख करोड़ रुपए मूल्य की 124 राजमार्ग और एक्सप्रेसवे परियोजनाओं के लिए बोली लगाने की योजना बना रही है। वित्त वर्ष 2025-26 में एनएचएआई द्वारा बोली के लिए चुने जाने वाले राजमार्गों की कुल लंबाई 6,376 किलोमीटर होने की संभावना है। एनएचएआई द्वारा गोरखपुर - किशनगंज - सिलीगुड़ी (476 किमी) परियोजना को हाइब्रिड एन्युइटी मॉडल (एचएएम) के तहत बोली के लिए लिया जाएगा, जबकि थराड-डीसा-मेहसाणा-अहमदाबाद - पैकेज-। (106 किमी) परियोजना को एनएचएआई द्वारा निर्माण परिचालन एवं हस्तांतरण (बीओटी) मॉडल के तहत बोली के लिए लिया जाएगा। 
एनएचएआई ने कहा कि सर्विस रोड, ग्रेड में विभाजित संरचनाओं का निर्माण करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-44 (48 किमी) के पंपोर (श्रीनगर) से काजीगुंड खंड की क्षमता वृद्धि के लिए इंजीनियरिंग खरीद और निर्माण (ईपीसी) मॉडल के तहत बोलियां ली जाएंगी। राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं मुख्यत: तीन तरीकों - निर्माण, संचालन और हस्तांतरण (बीओटी), हाइब्रिड एन्युइटी मॉडल (एचएएम) और इंजीनियरिंग खरीद और निर्माण (ईपीसी) से क्रियान्वित की जाती हैं।
COPYRIGHT @ 2016 VIRAT VAIBHAV. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS