Wednesday,12 November 2025,03:57 AM
ब्रेकिंग न्यूज़
हिमाचल प्रदेश: मानसूनी बारिश से दो सप्ताह में 43 लोगों की मौत, 37 लोग लापतामेडिकल कॉलेज नियामक ढांचे में हेरफेर, सीबीआई ने सरकारी अधिकारियों समेत 34 लोगों पर मामला दर्ज कियाअमेरिका ने वीजा आवेदकों से इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया मंचों के हैंडल या यूजरनेम मांगेआय से अधिक संपत्ति मामले में शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया गिरफ्तारआपातकाल: न्यायमूर्ति सिन्हा ने इंदिरा गांधी को अयोग्य ठहराने के फैसले पर कभी पछतावा नहींकेरल: सत्तारूढ़ एलडीएफ नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस नीत यूडीएफ के हाथों हाराभारत मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा, ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के अनुरोध पर रोका: मोदी ने ट्रंप से कहाभारत के चार स्कूल विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारों की शीर्ष 10 की सूची में शामिल
ताजा खबरें
राहत कार्यों में दिल्ली पुलिस की क्षमता होगी और सुदृढ़
By Virat baibhav | Publish Date: 13/10/2025 8:24:25 PM
राहत कार्यों में दिल्ली पुलिस की क्षमता होगी और सुदृढ़

नई दिल्ली। देश की राजधानी में आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों में दिल्ली पुलिस की क्षमता को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के बीच आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण से जुड़ा समझौता ज्ञापन तीन साल के लिए नवीनीकृत किया गया। सोमवार को यह समझौता दिल्ली पुलिस मुख्यालय में संपन्न हुआ। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार समारोह के दौरान दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलछा की उपस्थिति में यह समझौता विशेष पुलिस आयुक्त (प्रशिक्षण) संजय कुमार और महानिरीक्षक (आईजी) एनडीआरएफ नरेंद्र सिंह बुंदेला द्वारा हस्ताक्षरित किया गया। इस समझौते का उद्देश्य दिल्ली पुलिस के अधिकारियों और जवानों को आपदा प्रबंधन, बचाव कार्य, सीपीआर तकनीक, सामुदायिक आपदा प्रबंधन और इंसिडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम जैसे विषयों में विशेषज्ञ प्रशिक्षण देना है। आयुक्त सतीश गोलछा ने एनडीआरएफ के अनुभव और सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि यह साझेदारी दिल्ली पुलिस को किसी भी आपदा या आपात स्थिति में और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि यह सहयोग न केवल पुलिस की दक्षता बढ़ाता है, बल्कि दिल्लीवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस ज्ञापन के तहत एनडीआरएफ के प्रशिक्षक नियमित रूप से दिल्ली पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण सत्र आयोजित करते हैं। वर्ष 2022 से अब तक लगभग 17,000 पुलिसकर्मी इस कार्यक्रम से लाभान्वित हो चुके हैं। इससे उनकी आपदा प्रतिक्रिया क्षमता और एनडीआरएफ के साथ समन्वय में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
COPYRIGHT @ 2016 VIRAT VAIBHAV. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS