शहर
जीटी करनाल रोड के चौड़ीकरण और नए फ्लाईओवर्स का जल्द शुरू होगा निर्माण
By Virat baibhav | Publish Date: 14/10/2025 8:17:06 PM
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के प्रभारी रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने मंगलवार को बेहतर और सुरक्षित यातायात के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह को बवाना से होकर गुजरने वाली प्रमुख सडक़ों के डिमार्केशन और चौड़ीकरण के लिए पत्र लिखकर, इसके त्वरित कार्यान्वयन हेतु निर्देश देने का आग्रह किया है। समाज कल्याण मंत्री ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के विकास के लिए बवाना से औचंदी बॉर्डर की ओर जाने वाले जीटी करनाल रोड के सीमांकन, चौड़ीकरण एवं डिवाइडर निर्माण, डीएसआईआईडीसी कट से राजीव गांधी स्टेडियम तक फ्लाईओवर निर्माण और मंगोलपुरी चौक से कंझावला तक फ्लाईओवर निर्माण की जरुरत बताई। समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि बवाना से औचंदी बॉर्डर की ओर जाने वाले जीटी करनाल रोड औद्योगिक एवं आवासीय क्षेत्रों को जोडऩे वाला प्रमुख मार्ग है। इस पर उद्योगों से जुड़े भारी वाहन गुजरते हैं। साथ ही रिहायशी कॉलोनियों से औद्योगिक क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में कर्मचारियों व अन्य लोगों का नियमित आवागमन होता है। वर्तमान में यह सडक़ कई जगहों पर संकरी और असमान है, जिससे हैवी ट्रैफिक के कारण जाम लगता है, दुर्घटनाएं होती हैं और आमजन के लिए यातायात बाधित होता रहता है। समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि जनसुनवाई में लोगों की यह समस्याएं अक्सर आती हैं, उन्होंने पीडब्ल्यूडी मंत्री से अनुरोध किया कि संबंधित क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को सडक़ के सीमांकन, चौड़ीकरण एवं डिवाइडर निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के लिए आवश्यक कार्यवाही के लिए दिशानिर्देश दें। समाज कल्याण मंत्री ने पत्र के जरिये ग्रामीण गौशाला के नजदीक डीएसआईआईडीसी कट से राजीव गाँधी स्टेडियम तक फ्लाईओवर निर्माण हेतु भी लिखा। समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि इस हिस्से में बढ़ता ट्रैफिक जाम स्थानीय निवासियों के लिए गंभीर समस्या बन गया है। लगातार जाम से प्रदूषण और सुरक्षा के खतरे बढ़ रहे हैं। उन्होंने पीडब्ल्यूडी मंत्री से इस विषय पर विशेष ध्यान देते हुए फ्लाईओवर निर्माण के निर्देश जारी करने का अनुरोध किया। रविन्द्र इन्द्राज ने मंगोलपुरी चौक से कंझावला तक लगने वाले ट्रैफिक जाम के कारण स्थानीय निवासियों और दैनिक यातायात में होने वाली समस्या की ओर भी ध्यान आकर्षित करते हुए इसके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश देने का भी पीडब्ल्यूडी मंत्री से आग्रह किया। उन्होंने मंगोलपुरी चौक (आउटर रिंग रोड) से कंझावला तक फ्लाईओवर निर्माण हेतु आग्रह किया।