Wednesday,12 November 2025,03:47 AM
ब्रेकिंग न्यूज़
हिमाचल प्रदेश: मानसूनी बारिश से दो सप्ताह में 43 लोगों की मौत, 37 लोग लापतामेडिकल कॉलेज नियामक ढांचे में हेरफेर, सीबीआई ने सरकारी अधिकारियों समेत 34 लोगों पर मामला दर्ज कियाअमेरिका ने वीजा आवेदकों से इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया मंचों के हैंडल या यूजरनेम मांगेआय से अधिक संपत्ति मामले में शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया गिरफ्तारआपातकाल: न्यायमूर्ति सिन्हा ने इंदिरा गांधी को अयोग्य ठहराने के फैसले पर कभी पछतावा नहींकेरल: सत्तारूढ़ एलडीएफ नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस नीत यूडीएफ के हाथों हाराभारत मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा, ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के अनुरोध पर रोका: मोदी ने ट्रंप से कहाभारत के चार स्कूल विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारों की शीर्ष 10 की सूची में शामिल
ताजा खबरें
स्कूलों के नजदीक से हटायें कूड़ा घर और डंपिंग यार्ड: रविन्द्र इंद्राज
By Virat baibhav | Publish Date: 15/10/2025 8:04:49 PM
स्कूलों के नजदीक से हटायें कूड़ा घर और डंपिंग यार्ड: रविन्द्र इंद्राज

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली जिले के प्रभारी रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने छात्रों की सुरक्षा और उनके अच्छे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए सुझावों को लेकर शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं शहरी विकास मंत्री आशीष सूद के साथ बैठक की और पत्र सौंपे। रविन्द्र इन्द्राज ने स्कूलों के नजदीक से कूड़ा घर और डंपिंग यार्ड हटाने और स्कूलों के एक किलोमीटर के दायरे में सभी फुटपाथों की मरम्मत तथा अतिक्रमण हटाने के लिए संबंधित विभागों और स्थानीय प्राधिकरणों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने का अनुरोध किया। समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि कई विद्यालय परिसरों के समीप कुछ कचरा संग्रहण स्थल और छोटे डंपिंग यार्ड स्थित हैं। इससे वातावरण दूषित हो रहा है और स्कूली छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव का खतरा है। स्कूलों के आसपास स्वच्छ हवा और स्वच्छ परिवेश सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है, यह छात्रों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के साथ बच्चों में पर्यावरण को लेकर जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करेगा। छात्रों और पर्यावरण के हित में ऐसे कदम समाज के लिए एक सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करेंगे और आस-पड़ोस के समग्र विकास में योगदान देंगे। समाज कल्याण मंत्री ने आग्रह किया कि संबंधित विभागों और स्थानीय प्राधिकरणों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें ताकि किसी भी विद्यालय के आस-पास डंपिंग यार्ड या कचरा संग्रहण केंद्र न हों। मंत्री ने एक अन्य महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि कई स्कूलों के आसपास पैदल मार्गों एवं फुटपाथों की स्थिति अत्यंत खराब हो गई है। इन टूटे-फूटे, असमान तथा अतिक्रमण वाले फुटपाथों के कारण छात्रों की सुरक्षा को विशेषकर स्कूल खुलने और अवकाश होने के समय गंभीर खतरा उत्पन्न होता है। रविन्द्र इन्द्राज ने अनुरोध किया कि विद्यालयों के आस-पास सुरक्षित एवं सुगम मार्ग सुनिश्चित किए जाने के लिए संबंधित विभागों और स्थानीय निकायों को आवश्यक निर्देश जारी करें। विभाग तत्काल सर्वेक्षण कर विद्यालयों के एक किलोमीटर के दायरे में स्थित सभी फुटपाथों की मरम्मत, रख-रखाव तथा अतिक्रमण या अवरोधों को हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने इन विषयों पर संबंधित विभागों और स्थानीय निकायों को आवश्यक निर्देश देने एवं उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।  

COPYRIGHT @ 2016 VIRAT VAIBHAV. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS