Tuesday,24 June 2025,09:03 AM
ब्रेकिंग न्यूज़
केरल: सत्तारूढ़ एलडीएफ नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस नीत यूडीएफ के हाथों हाराभारत मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा, ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के अनुरोध पर रोका: मोदी ने ट्रंप से कहाभारत के चार स्कूल विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारों की शीर्ष 10 की सूची में शामिलरील बनाने के लिए सांप को चूमने की कोशिश कर रहे व्यक्ति की जीभ पर सांप ने काटा, हालत गंभीर16वीं जनगणना के लिए अधिसूचना जारीजनगणना की अधिसूचना खोदा पहाड़ा, निकली चुहिया जैसी, इसमें जातिगत गणना का उल्लेख नहीं: कांग्रेसउत्तराखंड में चारधामों के लिए हेली सेवा सोमवार तक के लिए बंद की गईएअर इंडिया विमान हादसा: प्रधानमंत्री मोदी दुर्घटना स्थल पर पहुंचे, घायलों से मुलाकात की
बॉलिवुड
कान 2025 की स्क्रीनिंग में दर्शकों ने अरण्एर दिन रात्रि का खड़े होकर किया सम्मान
By Virat baibhav | Publish Date: 21/5/2025 3:36:46 PM
कान 2025 की स्क्रीनिंग में दर्शकों ने अरण्एर दिन रात्रि का खड़े होकर किया सम्मान

नई दिल्ली। सत्यजीत रे की मशहूर फिल्म अरण्एर दिन रात्रि के 4के संस्करण की 2025 के कान फिल्म महोत्सव की क्लासिक श्रेणी में स्क्रीनिंग की गई और दर्शकों ने खड़े होकर ताली बजाकर फिल्म को सराहा। वर्ष 1970 में आई इस बांग्ला फिल्म के कलाकारों में शामिल दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल ने सोमवार शाम को फिल्म की स्क्रीनिंग में भाग लिया। आभूषण डिजाइनर और टैगोर की बेटी सबा पटौदी ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद दर्शकों को खड़े हो कर तालियां बजाते हुए देखा गया।  सबा ने वीडियो के साथ लिखा, कुछ और.... पल। स्टैंडिंग ओवेशन। जीवन का एक खूबसूरत जश्न। टीम जिसने यह सब संभव बनाया। बधाई होउ  सबा पटौदी ने अपनी मां, सिमी ग्रेवाल और फिल्म के गाला प्रजेंटर तथा हॉलीवुड फिल्म निर्माता वेस एंडरसन के साथ अपनी तस्वीरें भी साझा कीं, जो रे के बड़े प्रशंसक हैं। अरण्एर दिन रात्रि का 4के संस्करण मार्टिन स्क्रोसेसे की द फिल्म फाउंडेशन द्वारा शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर के फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन, जेनस फिल्म्स और क्राइटेरियन कलेक्शन के सहयोग से प्रस्तुत और रिस्टोर किया गया है। अंग्रेजी में डेज एंड नाइट्स इन द फॉरेस्ट शीर्षक वाली यह फिल्म अलगाव, वर्ग और आधुनिकता के विषयों की खोजती है। यह चार शहरी पुरुषों की कहानी है जो बेपरवाह तरीके से छुट्टी के लिए पलामू (अब झारखंड में) के जंगलों में जाते हैं। उनका मकसद केवल आत्म-खोज की यात्रा से गुजरने का होता है। शर्मिला टैगोर इससे पहले 2009 में गाला जूरी के हिस्से के रूप में कान आई थीं। इससे पहले, उनकी 1960 की फिल्म देवी कान फिल्मोत्सव के शीर्ष सम्मान पाल्मे डी ओर के लिए स्पर्धा कर चुकी है। इसका निर्देशन भी सत्यजीत रे ने किया था।

COPYRIGHT @ 2016 VIRAT VAIBHAV. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS