Tuesday,24 June 2025,10:01 AM
ब्रेकिंग न्यूज़
केरल: सत्तारूढ़ एलडीएफ नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस नीत यूडीएफ के हाथों हाराभारत मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा, ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के अनुरोध पर रोका: मोदी ने ट्रंप से कहाभारत के चार स्कूल विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारों की शीर्ष 10 की सूची में शामिलरील बनाने के लिए सांप को चूमने की कोशिश कर रहे व्यक्ति की जीभ पर सांप ने काटा, हालत गंभीर16वीं जनगणना के लिए अधिसूचना जारीजनगणना की अधिसूचना खोदा पहाड़ा, निकली चुहिया जैसी, इसमें जातिगत गणना का उल्लेख नहीं: कांग्रेसउत्तराखंड में चारधामों के लिए हेली सेवा सोमवार तक के लिए बंद की गईएअर इंडिया विमान हादसा: प्रधानमंत्री मोदी दुर्घटना स्थल पर पहुंचे, घायलों से मुलाकात की
शहर
दिल्ली विधानसभा में लगेगी वीर सावरकर, दयानंद सरस्वती और मदन मोहन मालवीय की तस्वीर
By Virat baibhav | Publish Date: 21/5/2025 8:10:57 PM
दिल्ली विधानसभा में लगेगी वीर सावरकर, दयानंद सरस्वती और मदन मोहन मालवीय की तस्वीर

नई दिल्ली। राष्ट्रीय विभूतियों का सम्मान करने के लिए वीर विनायक दामोदर सावरकर, महर्षि दयानंद सरस्वती और पंडित मदन मोहन मालवीय की स्मृति में उनकी तस्वीरें दिल्ली विधान सभा परिसर में लगाई जाएंगी। दरअसल, बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष  विजेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में दिल्ली विधानसभा की सामान्य प्रयोजन समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें सर्वसम्मति से एक ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित किया गया। इस प्रस्ताव के माध्यम से भारत के तीन महान राष्ट्रीय नायकों की स्मृति में उनकी तस्वीरें दिल्ली विधान सभा परिसर में लगाई जाएंगी। यह निर्णय इन महान विभूतियों के भारत के स्वतंत्रता संग्राम, सामाजिक सुधार और शैक्षणिक जागरण में दिए गए अद्वितीय योगदान को सम्मानित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल न केवल उनके प्रेरणादायी विचारों और कार्यों को चिरस्थायी बनाने की दिशा में है, बल्कि यह विधान सभा की उस परंपरा का भी अनुसरण है जिसके अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तस्वीरें विधानसभा परिसर  में स्थापित की गई हैं। इस प्रस्ताव को सामान्य प्रयोजन समिति के सदस्य अभय वर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि ये तीनों महापुरुष राष्ट्र निर्माण, सामाजिक चेतना और शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले अग्रदूत रहे हैं। उनकी तस्वीरों को विधान सभा परिसर में स्थापित करना भावी पीढिय़ों के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा तथा देशभक्ति, सेवा और लोकतांत्रिक मूल्यों को प्रोत्साहित करेगा। सर्वसम्मति से पारित इस प्रस्ताव में वीर सावरकर की तस्वीर विधान सभा परिसर में स्थापित किए जाने की विशेष अनुशंसा की गई है। समिति ने इस तथ्य को दोहराया कि स्वतंत्रता संग्राम में वीर सावरकर के योगदान को देशभर में सम्मानपूर्वक स्मरण किया जाता है और उनका समावेश विधान सभा की भित्ति-चित्र परंपरा में अत्यंत उपयुक्त एवं गौरवपूर्ण होगा। सामान्य प्रयोजन समिति की बैठक में उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, अभय वर्मा, चौधरी जुबैर अहमद, मनोज कुमार शौकीन, राजकुमार भाटिया, तिलक राम गुप्ता एवं वीर सिंह धिंगान भी मौजूद थे। इस अवसर पर अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा देश की महान विभूतियों की स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय न केवल इन तीन राष्ट्रीय नायकों के प्रति श्रद्धांजलि है, बल्कि यह दिल्लीवासियों में राष्ट्र गौरव, सांस्कृतिक चेतना और लोकतांत्रिक उत्तरदायित्व की भावना को और सुदृढ़ करेगा।
 
COPYRIGHT @ 2016 VIRAT VAIBHAV. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS