बिजनेस
हुडको का चौथी तिमाही में लाभ चार प्रतिशत बढ़कर 727.74 करोड़ रुपए
By Virat baibhav | Publish Date: 7/5/2025 4:04:18 PMनई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के आवास एवं शहरी विकास निगम (हुडको) का वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ चार प्रतिशत बढ़कर 727.74 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 700.16 करोड़ रुपए रहा था।
हुडको ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, जनवरी-मार्च तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 2,854.91 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,194.04 करोड़ रुपए थी। समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में हुडको का शुद्ध लाभ बढ़कर 2,709.14 करोड़ रुपए हो गया। कुल आय भी बढ़कर 10,348.38 करोड़ रुपए हो गई। हुडको आवास और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के वित्तपोषण क्षेत्र में कार्यरत है।