Saturday,19 July 2025,11:27 AM
ब्रेकिंग न्यूज़
हिमाचल प्रदेश: मानसूनी बारिश से दो सप्ताह में 43 लोगों की मौत, 37 लोग लापतामेडिकल कॉलेज नियामक ढांचे में हेरफेर, सीबीआई ने सरकारी अधिकारियों समेत 34 लोगों पर मामला दर्ज कियाअमेरिका ने वीजा आवेदकों से इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया मंचों के हैंडल या यूजरनेम मांगेआय से अधिक संपत्ति मामले में शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया गिरफ्तारआपातकाल: न्यायमूर्ति सिन्हा ने इंदिरा गांधी को अयोग्य ठहराने के फैसले पर कभी पछतावा नहींकेरल: सत्तारूढ़ एलडीएफ नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस नीत यूडीएफ के हाथों हाराभारत मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा, ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के अनुरोध पर रोका: मोदी ने ट्रंप से कहाभारत के चार स्कूल विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारों की शीर्ष 10 की सूची में शामिल
बिजनेस
सरकार, एमएसएमई के लिए ऋण उपलब्धता बढ़ाने की इच्छुक : अधिकारी
By Virat baibhav | Publish Date: 30/5/2025 3:42:46 PM
सरकार, एमएसएमई के लिए ऋण उपलब्धता बढ़ाने की इच्छुक : अधिकारी

नई दिल्ली। सरकार सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के लिए ऋण उपलब्धता बढ़ाने के साथ ही प्रौद्योगिकी के दम पर उनमें सुधार करना चाहती है।  भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए एमएसएमई मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव एवं विकास आयुक्त रजनीश ने कहा कि भारत आज चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और शीघ्र ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। रजनीश ने बताया कि कैसे कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान एमएसएमई को नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन यह क्षेत्र बहुत तेजी से उबर गया। उन्होंने कहा कि एमएसएमई 27 करोड़ लोगों को रोजगार देते हैं और इसीलिए मंत्रालय नीतियां बनाते समय उन्हें ध्यान में रखता है। रजनीश ने कहा, हम एमएसएमई के लिए ऋण उपलब्धता बढ़ाना चाहते हैं। 
इस वर्ष बजट में सूक्ष्म उद्यमों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है।  उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले पांच वर्ष में एमएसएमई की गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीएाखराब ऋण) पांच प्रतिशत से कम रही है। रजनीश ने एमएसएमई को बेहतर बनाने में प्रौद्योगिकी की भूमिका का भी उल्लेख किया और सुझाव दिया कि प्रौद्योगिकी के उपयोग से पर्यावरण संबंधी चिंताओं एवं विकास की आकांक्षाओं के बीच के मुद्दों को सुलझाया जा सकता है। सीमेंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुनील माथुर ने कहा कि आज भारत में औसत उत्पादकता स्तर 75 प्रतिशत है जबकि यूरोप में यह 90 प्रतिशत से अधिक है। प्रौद्योगिकी का उपयोग इस अंतर (उत्पादकता) को पाटने में मदद कर सकता है। 
भारतीय एमएसएमई, बाजार एवं वित्त तक पहुंच जैसी चुनौतियों से निपट रहे हैं। सोमानी सेरामिक्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्रीकांत सोमानी ने कहा कि डिजिटलीकरण से एमएसएमई को लागत कम करने और परिचालन दक्षता में सुधार करने में मदद मिलती है। उन्होंने सुझाव दिया कि एमएसएमई को उचित रेटिंग के लिए नए तरीके खोजने चाहिए ताकि उन्हें आवश्यक वित्तीय सुविधाएं मिल सकें। ल्यूमैक्स ग्रुप के चेयरमैन दीपक जैन ने कहा कि एमएसएमई भारत की सच्ची उद्यमशीलता भावना का प्रतिनिधित्व करते हैं।
COPYRIGHT @ 2016 VIRAT VAIBHAV. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS