शहर
समाज में व्यक्ति की प्रतिष्ठा समाप्त कर देता है नशा: इंद्राज
By Virat baibhav | Publish Date: 5/7/2025 6:55:17 PM
नई दिल्ली। समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने शनिवार को उत्तर-पश्चिम दिल् ली स्थित बवाना क्षेत्र की जे जे कॉलोनी का दौरा किया और जन सुनवाई की। जन सुनवाई के दौरान स्थानीय निवासियों ने पानी की नई लाइन बिछाने, सडक़ों और नालियों के निर्माण एवं नियमित सफाई, पार्को के सौंदर्यीकरण को लेकर चर्चा की और अपने सुझाव दिये। समाज कल्याण मंत्री ने नशे के खिलाफ लड़ाई में जनसहयोग कि अपील की। उन्होंने कहा कि नशे की लत किसी भी व्यक्ति को केवल शारीरिक और मानसिक रूप से ही नहीं, बल्कि सामाजिक रूप से भी कमजोर बना देती है। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति को परिवार से दूर करता है, बल्कि समाज में उसकी प्रतिष्ठा भी समाप्त कर देता है। अगर कोई व्यक्ति अपनी मेहनत की कमाई नशे में गंवा देगा तो बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और भविष्य पर गंभीर असर पड़ेगा। समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार राज्य को नशामुक्त बनाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। नशे की समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए दिल्ली सरकार हर संभव प्रयास कर रही है और विभागीय समन्वय से इस दिशा में निरंतर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। समाज कल्याण मंत्री ने मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बवाना कॉलोनी में जल्द से जल्द बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि सडक़ों की मरम्मत, नियमित सफाई व्यवस्था और पीने के पानी की उपलब्धता पर प्राथमिकता से काम किया जाए। रविन्द्र इंद्राज ने कहा कि सभी झुग्गी-बस्तियों और कॉलोनियों का समग्र विकास सरकार की प्राथमिकता है। जनसहयोग से दिल्ली को विकसित दिल्ली बनाना है।