नेशनल
राहुल ने छठी मैया , प्रधानमंत्री की मां का अपमान किया, बिहार में इंडिया गठबंधन का सफाया होगा: शाह
By Virat baibhav | Publish Date: 30/10/2025 4:31:30 PM
लखीसराय /मुंगेर (बिहार)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का सफाया हो जाएगा क्योंकि लोग कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां का कथित तौर पर अपमान करने और राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री एवं छठी मैया का उपहास करने का बदला लेंगे।
लखीसराय और मुंगेर जिलों में एक के बाद एक रैलियों को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मोदी की आलोचना करते हुए छठी मैया का अपमान किया है और कहा है कि इस देवी की पूजा करने वाले लोग नाटक कर रहे हैं।कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर कटाक्ष करते हुए शाह ने लोगों से ईवीएम पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के चुनाव चिन्ह वाले बटन को इतनी जोर से दबाने का आह्वान किया कि उसके झटके इटली तक महसूस किए जाएं। शाह ने कहा, मुंगेर में सीता माता को छठी माता के रूप में पूजा जाता है... राहुल गांधी भारत की संस्कृति से अनभिज्ञ हैं इसलिए उन्होंने इस देवी का अपमान किया क्योंकि इटली उनका ननिहाल है।