नेशनल
असम: जुबिन गर्ग की मौत के पांच आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
By Virat baibhav | Publish Date: 15/10/2025 5:06:19 PM
गुवाहाटी। पिछले महीने सिंगापुर में गायक जुबिन गर्ग की मौत के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (एनईआईएफ) के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत, जुबिन के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा, उनके चचेरे भाई एवं पुलिस अधिकारी संदीपन गर्ग और उनके निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) नंदेश्वर बोरा एवं प्रबीन बैश्य को कामरूप के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
अदालत ने उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए यह भी आदेश दिया कि उन्हें ऐसी जेल में भेजा जाए जहां कम कैदी हों। एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद अधिकारियों ने सभी पांचों आरोपियों को मुसलपुर स्थित बक्सा जेल में स्थानांतरित करने का फैसला किया, जिसका उद्घाटन दो महीने पहले हुआ था और जहां अभी कोई कैदी नहीं है।
पिछले महीने सिंगापुर में गायक की मौत के सिलसिले में महंत और शर्मा को एक अक्टूबर को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था और उन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत गैर इरादतन हत्या, आपराधिक साजिश और लापरवाही से मौत का कारण बनने का मामला दर्ज किया गया था जिसमें बाद में हत्या के आरोप भी जोड़े गए।