Tuesday,24 June 2025,09:27 AM
ब्रेकिंग न्यूज़
केरल: सत्तारूढ़ एलडीएफ नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस नीत यूडीएफ के हाथों हाराभारत मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा, ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के अनुरोध पर रोका: मोदी ने ट्रंप से कहाभारत के चार स्कूल विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारों की शीर्ष 10 की सूची में शामिलरील बनाने के लिए सांप को चूमने की कोशिश कर रहे व्यक्ति की जीभ पर सांप ने काटा, हालत गंभीर16वीं जनगणना के लिए अधिसूचना जारीजनगणना की अधिसूचना खोदा पहाड़ा, निकली चुहिया जैसी, इसमें जातिगत गणना का उल्लेख नहीं: कांग्रेसउत्तराखंड में चारधामों के लिए हेली सेवा सोमवार तक के लिए बंद की गईएअर इंडिया विमान हादसा: प्रधानमंत्री मोदी दुर्घटना स्थल पर पहुंचे, घायलों से मुलाकात की
हेल्थ
पीजीआईएमईआर-चंडीगढ़ ने अपने अब तक के सबसे लंबे 7.7 फुट के मरीज का ऑपरेशन किया
By Virat baibhav | Publish Date: 26/5/2025 4:15:47 PM
पीजीआईएमईआर-चंडीगढ़ ने अपने अब तक के सबसे लंबे 7.7 फुट के मरीज का ऑपरेशन किया

चंडीगढ़। चंडीगढ़ स्थित स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) के न्यूरोसर्जरी विभाग ने एक्रोमेगाली से पीड़ित एक ऐसे मरीज का इलाज किया है जिसकी वृद्धि संबंधी हार्माेन के अनियंत्रित स्तर के कारण लंबाई सात फुट सात इंच हो गई है। संस्थान ने यह जानकारी दी। एक्रोमेगाली ऐसी दुर्लभ चिकित्सकीय स्थिति होती है जो शरीर में वृद्धि हार्माेन (जीएच) का स्तर अत्यधिक बढ़ने के कारण पैदा होती है। इसके कारण कुछ हड्डियां, अंग और अन्य ऊतक बड़े हो जाते हैं। मरीज जम्मू कश्मीर पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल है और वह अस्पताल में अब तक आया सबसे लंबा मरीज है। इस संस्थान ने एक्रोमेगाली के 100 से अधिक मामलों का सफलतापूर्वक इलाज किया है। यह एक दुर्लभ उपलब्धि है। हार्माेन संबंधी इस विकार का उपचार एंडोस्कोपिक ट्रांसनासल पद्धति से किया गया जिसमें सिर पर चीरा लगाने की आवश्यकता नहीं होती। संस्थान ने सोमवार को एक बयान में बताया कि डॉक्टर राजेश छाबड़ा, अपिंदरप्रीत सिंह और शिल्पी बोस के नेतृत्व में उनकी न्यूरोसर्जरी की टीम ने डॉ राजीव चौहान के नेतृत्व वाली न्यूरोएनेस्थीसिया टीम के सहयोग से इस जटिल प्रक्रिया को अंजाम दिया। पीजीआईएमईआर के निदेशक प्रोफेसर विवेक लाल ने सर्जरी करने वाली टीम की सराहना करते हुए कहा, 100 से अधिक जटिल पिट्यूटरी (हार्माेन बनाने वाली मस्तिष्क की एक छोटी ग्रंथि) ट्यूमर मामलों का सफल उपचार पीजीआईएमईआर की उत्कृष्टता एवं मिलकर काम करने की भावना का प्रमाण है। ए परिणाम नवोन्मेष और करुणा के माध्यम से देखभाल के उच्चतम मानकों के अनुसार सेवाएं प्रदान करने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता को मजबूत करते हैं। पीजीआईएमईआर ने बताया कि हेड कांस्टेबल को जोड़ों में दर्द, दृष्टि संबंधी समस्याओं और दैनिक गतिविधियों में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। उसने बताया कि चीरा लगाए बिना नाक के जरिए जरिए उसका ट्यूमर निकाला गया। संस्थान ने बताया कि सर्जरी के बाद से मरीज के हार्माेन का स्तर सामान्य होने लगा हे और कुछ ही हफ्तों में उसकी स्थिति में उल्लेखनीय सुधार दिखाई देने लगा है। पीजीआईएमईआर के एनेस्थीसिया और गहन चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ. राजीव चौहान ने कहा, यह पीजीआईएमईआर में अब तक का सबसे लंबा मरीज था। उसकी असामान्य लंबाई और वजन के कारण एनेस्थीसिया संबंधी कई चुनौतियां सामने आईं। पीजीआईएमईआर के न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. राजेश छाबड़ा ने इस चिकित्सकीय स्थिति के बारे में कहा, पिट्यूटरी एडेनोमा पिट्यूटरी ग्रंथि में गैर-कैंसरकारी ट्यूमर होते हैं, जो अधिक मात्रा में हार्माेन का स्राव करते हैं, जिससे शरीर का हार्माेनल संतुलन बिगड़ जाता है।  बयान में कहा गया है कि समय पर गामा नाइफ रेडियोसर्जरी जैसे उन्नत विकल्प चुनकर मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो सकते हैं और उनके जीवन की गुणवत्ता बहाल हो सकती है।
 
COPYRIGHT @ 2016 VIRAT VAIBHAV. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS