Saturday,19 July 2025,10:46 AM
ब्रेकिंग न्यूज़
हिमाचल प्रदेश: मानसूनी बारिश से दो सप्ताह में 43 लोगों की मौत, 37 लोग लापतामेडिकल कॉलेज नियामक ढांचे में हेरफेर, सीबीआई ने सरकारी अधिकारियों समेत 34 लोगों पर मामला दर्ज कियाअमेरिका ने वीजा आवेदकों से इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया मंचों के हैंडल या यूजरनेम मांगेआय से अधिक संपत्ति मामले में शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया गिरफ्तारआपातकाल: न्यायमूर्ति सिन्हा ने इंदिरा गांधी को अयोग्य ठहराने के फैसले पर कभी पछतावा नहींकेरल: सत्तारूढ़ एलडीएफ नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस नीत यूडीएफ के हाथों हाराभारत मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा, ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के अनुरोध पर रोका: मोदी ने ट्रंप से कहाभारत के चार स्कूल विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारों की शीर्ष 10 की सूची में शामिल
विदेश
रोम में गैस स्टेशन में धमाका, आग बुझाने पहुंचे नौ कर्मी घायल
By Virat baibhav | Publish Date: 4/7/2025 4:55:09 PM
रोम में गैस स्टेशन में धमाका, आग बुझाने पहुंचे नौ कर्मी घायल

रोम। दक्षिण-पूर्वी रोम में शुक्रवार सुबह एक गैस स्टेशन पर धमाका हो गया। इस घटना में आठ पुलिस अधिकारियों और एक अग्निशमन कर्मी सहित कम से कम नौ लोग घायल हो गए। पुलिस और बचाव कर्मियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विस्फोट की आवाज सुबह करीब आठ बजे सुनी गई। विस्फोट के बाद उठे काले धुएं और आग का गोला दूर से भी दिख रहा था। रोम पुलिस की प्रवक्ता एलिसाबेट्टा एकार्डाे ने बताया कि बचाव कार्य के लिए वहां पहुंचे आठ पुलिस अधिकारी घायल हो गए।
 
उन्होंने इटली के सरकारी प्रसारक आरएआई को बताया, पहले विस्फोट के बाद कुछ और विस्फोट हुए। घायल सभी पुलिसकर्मी झुलस गए हैं, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं।  अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता लुका कैरी ने बताया कि विस्फोट में एक अग्निशमनकर्मी भी घायल हुआ है, लेकिन उसकी हालत गंभीर नहीं है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर दस टीम को बचाव कार्य के लिए भेजा गया है। 
 पुलिस ने बताया कि वह आसपास के इलाके की तलाशी ले रही है ताकि पता लगाया जा सके कि कोई घायल तो नहीं है या पास की इमारतों में तो कोई नहीं फंसा है। गैस स्टेशन पर धमाके के कारण का तत्काल खुलासा नहीं हुआ है। 
 
COPYRIGHT @ 2016 VIRAT VAIBHAV. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS