दिल्ली
दिल्ली में बनेगा देश का पहला ई-वेस्ट इको पार्क
By Virat baibhav | Publish Date: 9/6/2025 8:37:49 PM
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के होलंबी कलां में देश के पहले ई-वेस्ट इको पार्क का निर्माण किया जाएगा। 11.4 एकड़ में बनने वाले इस पार्क का निर्माण 18 महीने में पीपीपी मॉडल पर होगा। इस परियोजना को उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और दिल्ली राज्य औद्योगिक और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (डीएसआईआईडीसी) द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है। सोमवार को मंत्री सिरसा ने बताया कि यह केवल एक सुविधा नहीं, बल्कि भविष्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है। ई-वेस्ट इको पार्क दिल्ली को एक ऐसी सर्कुलर इकोनॉमी में बदलने का प्रयास है जहाँ हर संसाधन का सदुपयोग होगा और हर श्रमिक को उसका उचित सम्मान व अवसर मिलेगा। इस परियोजना से हम न केवल कचरे का प्रबंधन कर रहे हैं, बल्कि इनोवेशन, रोजगार और सस्टेनेबल इंडस्ट्री के लिए एक भविष्य तैयार कर रहे हैं। बता दें कि मनजिंदर सिंह सिरसा की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में डीएसआईआईडीसी को ग्लोबल टेंडर जारी करने का निर्देश दिया गया, जिससे विश्व की सर्वश्रेष्ठ ग्रीन टेक्नोलॉजी से इस परियोजना का निर्माण सुनिश्चित किया जा सके। 11.4 एकड़ में बनने वाले इस पार्क का निर्माण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के आधार पर किया जाएगा, जिसकी रियायत अवधि 15 वर्ष होगी। यह पार्क हर साल 51,000 मीट्रिक टन ई-वेस्ट का प्रोसेसिंग करेगा, जिसमें ई-वेस्ट मैनेजमेंट नियम 2022 के तहत सूचीबद्ध सभी 106 श्रेणियां शामिल होंगी। इससे अनुमानित 350 करोड़ रुपए का वार्षिक राजस्व उत्पन्न होने की संभावना है। इसका निर्माण कार्य 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है। पूरी तरह से चालू होने के बाद, यह इको पार्क अगले पांच वर्षों में दिल्ली के कुल ई-वेस्ट का लग भग 25 प्रतिशत प्रोसेस करेगा।