Tuesday,24 June 2025,10:30 AM
ब्रेकिंग न्यूज़
केरल: सत्तारूढ़ एलडीएफ नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस नीत यूडीएफ के हाथों हाराभारत मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा, ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के अनुरोध पर रोका: मोदी ने ट्रंप से कहाभारत के चार स्कूल विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारों की शीर्ष 10 की सूची में शामिलरील बनाने के लिए सांप को चूमने की कोशिश कर रहे व्यक्ति की जीभ पर सांप ने काटा, हालत गंभीर16वीं जनगणना के लिए अधिसूचना जारीजनगणना की अधिसूचना खोदा पहाड़ा, निकली चुहिया जैसी, इसमें जातिगत गणना का उल्लेख नहीं: कांग्रेसउत्तराखंड में चारधामों के लिए हेली सेवा सोमवार तक के लिए बंद की गईएअर इंडिया विमान हादसा: प्रधानमंत्री मोदी दुर्घटना स्थल पर पहुंचे, घायलों से मुलाकात की
ताजा खबरें
29 बरस की उम्र में निकोलस पूरन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा
By Virat baibhav | Publish Date: 10/6/2025 3:33:26 PM
29 बरस की उम्र में निकोलस पूरन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा

पोर्ट आफ स्पेन। वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने सिर्फ 29 वर्ष की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर सभी को चौंका दिया है और उन्होंने इस फैसले का कोई कारण नहीं बताया।  पूरन ने कहा कि उन्होंने काफी सोच विचारकर यह फैसला लिया है। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए खुद को चयन से बाहर कर लिया था।  वेस्टइंडीज के लिए 106 टी20 मैच खेल चुके पूरन ने 136 . 39 की स्ट्राइक रेट से 2275 रन बनाए हैं। उन्होंने 61 वनडे खेलकर 99 . 15 की स्ट्राइक रेट से 1983 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों के पूर्व कप्तान पूरन ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा , काफी सोच समझकर मैने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लेने का फैसला किया है।  उन्होंने लिखा , इस खेल ने खुशी, मकसद, न भूलने वाली यादें और वेस्टइंडीज के लोगों की नुमाइंदगी का मौका दिया है।  उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला। उन्होंने लिखा , मरून जर्सी पहनकर स्टेडियम में राष्ट्रगीत के लिए खड़े होना और अपना सब कुछ मैदान पर दे देना ..इसके क्या मायने हैं वह शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। टीम की कप्तानी करना मेरा सौभाग्य रहा और यह हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा। पूरन ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का पूरा सत्र खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए खुद को कैरेबियाई टीम में चयन से बाहर रखा था। विश्व कप 2023 क्वालीफायर से वेस्टइंडीज के बाहर होने के बाद से उन्होने वनडे क्रिकेट नहीं खेला है। वेस्टइंडीज के लिए उन्होंने आखिरी मैच दिसंबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। पूरन ने आगे लिखा , प्रशंसकों को अपार प्रेम के लिए धन्यवाद। कठिन पलों में आपन मेरा मनोबल बढाया और अच्छे पलों में जश्न में मेरे साथ रहे। अपने परिवार, दोस्तों और साथी खिलाडय़िों को भी धन्यवाद दूंगा जो इस सफर में मेरे साथ रहे। आपके विश्वास और सहयोग ने मेरा सफर आसान किया। पूरन इस सत्र में मेजर क्रिकेट लीग और द हंड्रेड में खेल सकते हैं। इसके अलावा वह कैरेबियाई प्रीमियर लीग, आईपीएल और यूएई में आईएलटी 20 भी खेलते हैं।  उन्होंने लिखा , मेरे कैरियर का अंतरराष्ट्रीय प्रारूप वाला अध्याय यहीं खत्म हो रहा है। लेकिन वेस्टंइडीज क्रिकेट के लिए मेरा प्यार कभी कम नहीं होगा। मैं टीम को और वेस्टइंडीज को आगे के लिए सफलता और मजबूती मिलने की कामना करता हूं। उन्होंने आईपीएल में 196 . 25 की स्ट्राइक रेट से 524 रन बनाए। उन्हें अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज की रणनीति का अभिन्न अंग माना जा रहा था लेकिन उन्होंने यूं अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया।   क्रिकेट वेस्टइंडीज ने उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा , निकोलस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के अपने फैसले से टीम प्रबंधन को आधिकारिक तौर पर अवगत करा दिया है।इसके साथ ही उनके कैरियर के अहम अध्याय का भी समापन हो गया।मैदान पर उनके प्रदर्शन और टीम में प्रभाव की वेस्टइंडीज क्रिकेट पर अमिट छाप रहेगी। 
COPYRIGHT @ 2016 VIRAT VAIBHAV. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS