Saturday,19 July 2025,11:25 AM
ब्रेकिंग न्यूज़
हिमाचल प्रदेश: मानसूनी बारिश से दो सप्ताह में 43 लोगों की मौत, 37 लोग लापतामेडिकल कॉलेज नियामक ढांचे में हेरफेर, सीबीआई ने सरकारी अधिकारियों समेत 34 लोगों पर मामला दर्ज कियाअमेरिका ने वीजा आवेदकों से इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया मंचों के हैंडल या यूजरनेम मांगेआय से अधिक संपत्ति मामले में शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया गिरफ्तारआपातकाल: न्यायमूर्ति सिन्हा ने इंदिरा गांधी को अयोग्य ठहराने के फैसले पर कभी पछतावा नहींकेरल: सत्तारूढ़ एलडीएफ नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस नीत यूडीएफ के हाथों हाराभारत मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा, ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के अनुरोध पर रोका: मोदी ने ट्रंप से कहाभारत के चार स्कूल विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारों की शीर्ष 10 की सूची में शामिल
शहर
कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के लिए कांग्रेस ने की शिविर शुरुआत
By Virat baibhav | Publish Date: 5/7/2025 6:51:15 PM
कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के लिए कांग्रेस ने की शिविर शुरुआत

नई दिल्ली। संगठन सृजन अभियान के तहत ब्लॉक स्तर पर मंडलम और सेक्टर का गठन करके जमीन पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के लिए दिल्ली कांग्रेस ने शनिवार से बाबरपुर जिला कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर आयोजन करके जिलों में शुरुआत की। कांग्रेस दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सहयोग से शुरु किए गए प्रशिक्षण शिविर तीन सेशन में होंगे। प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस का विजन, कांग्रेस के स्वर्णिम इतिहास और दूसरे सेशन में बूथ, मंडलम, ब्लॉक अध्यक्ष, जिला पदाधिकारियों की जिम्मेदारियों और तीसरे सेशन में चुनाव के समय पार्टी और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियों और कार्यशैली पर विस्तार से चर्चा हुई। बाबरपुर जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन द्वारा आयोजित कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत देवेंद्र यादव ने ध्वजारोहण करके की और मौजूद सेवादल कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रगान वंदेमातरम का गायन भी किया गया। इस अवसर पर पार्टी के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन भी मौजूद थे। यादव ने कहा कि संगठन सृजन अभियान का पहला पड़ाव दिल्ली के प्रभारी काजी निजामुद्दीन के नेतृत्व में सफलता के साथ पूरा किया और दूसरे पड़ाव में उनके निर्देशानुसार संगठन सृजन अभियान के तहत सभी जिलों में कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत आज से हुई है। संगठन सृजन अभियान के तहत प्रदेश अध्यक्ष ने लोकसभा और जिला आब्र्जवरों ने जिस तरह जमीनी स्तर तक पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास रखने वाले लोगों से मिलकर पार्टी को संगठित करने का काम किया उससे संगठन को मजबूती मिली है।

देवेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस एक राजनीतिक पार्टी है और चुनाव एक महत्वपूर्ण पहलू है। आज देश में ऐसा माहौल है कि संवैधानिक संस्थाओं के उपर पूरी तरह से एक पार्टी, सरकार का कब्जा हो गया है। ऐसी स्थिति में चुनाव से पहले, चुनाव के दिन और चुनाव के बाद कांग्रेस के सिपाहियों की भूमिका और जिम्मेदारी बढ़ जाती है। यहां से जाकर हमें बहुत सारी उम्मीदें होंगी अलग-अलग चर्चा भी करेंगे। लेकिन हमें संगठित होकर चर्चा करने की जरुरत है। पब्लिक मंच पर, फोरम पर, अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर हमें कांग्रेस के स्वर्णिम इतिहास, देश को जो दिशा कांग्रेस ने दी है, उसकी चर्चा और कांग्रेस के विजन पर चर्चा करनी है। उन्होंने कहा कि सही दिशा में काम करके हमें मिलकर परिस्थितियों का सामना कैसे करना है इसकी रुपरेखा भी बनानी होगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बाबरपुर जिला कांग्रेस के कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर में सभी जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष भी मौजूद है, ताकि आने वाले समय में अपने जिला में कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन परम्परागत कांग्रेस विचारधारा के अनुसार कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के बाद यहां से प्रशिक्षण लेकर कार्यकर्ता कांग्रेस के इतिहास, परम्परा, आदर्शों और विचारधारा के साथ बेहतर देश और समाज का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में योगदान देंगे। देवेंद्र यादव ने कहा कि जिला प्रशिक्षण शिविरों में प्रशिक्षण लेने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता आगामी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में आयोजित होने वाले संगठन सृजन अभियान के तहत आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविरों में प्रशिक्षण देने का काम करेंगे।

COPYRIGHT @ 2016 VIRAT VAIBHAV. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS