ताजा खबरें
पावरग्रिड का सतर्कता जागरुकता सप्ताह-2025 का समापन
By Virat baibhav | Publish Date: 4/11/2025 8:20:04 PM
नई दिल्ली। भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत एक महारत्न सीपीएसई, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड)के कॉपर्पोरेट कार्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय सतर्कता आयोग की सचिव त्रिशालजीत सेठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। समारोह में जी. रविशंकर, निदेशक (वित्त) डॉ. यतीन्द्र द्विवेदी, निदेशक (कार्मिक) नवीन श्रीवास्तव, निदेशक (प्रचालन) बुर्रा वामसी राम मोहन, निदेशक (परियोजना) और नवीन कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) पावरग्रिड उपस्थित थे। मुख्य अतिथि त्रिशालजीत सेठी ने कहा भ्रष्टाचार से निपटने में केंद्रीय सतर्कता आयोग की उभरती भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने दंडात्मक सतर्कता से निवारक, सहभागी और अब पूर्वानुमानित सतर्कता में परिवर्तन पर जोर दिया जो एआई और मशीन लर्निंग के आगमन से प्रेरित है। उन्होंने पावरग्रिड के सक्रिय प्रयासों की सराहना की और सतर्कता जागरूकता सप्ताह की पहलों में उसके कर्मचारियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान त्रिशालजीत सेठी ने निदेशक मंडल और मुख्य सतर्कता अधिकारी के साथ मिलकर पीजी एमएएस पावरग्रिड मोबाइल अटेंडेंस सिस्टम एक ऐप-आधारित जीपीएस-सक्षम उपस्थिति प्रणाली का शुभारंभ किया और पावरग्रिड सतर्कता विभाग की आंतरिक पत्रिका केंडर का विमोचन किया। इस वर्ष की थीम सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी के अनुरूप पावरग्रिड के 135 से अधिक स्थानों पर वेंडर मीट का आयोजन किया गया जिस दौरान कॉर्पोरेट कार्यालय में आयोजित वेंडर मीट में 120 से अधिक वेंडरों ने भाग लिया। वेंडर मीट में निदेशक मंडल ने हितधारकों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याओं का समाधान किया। इसके अलावा पावरग्रिड सतर्कता विभाग ने 20 से अधिक क्षमता निर्माण कार्यक्रमों, पावर सीपीएसई द्वारा सर्वोत्तम सतर्कता प्रथाओं को साझा करने पर एक संगोष्ठी ज्ञान के आदान-प्रदान और सामूहिक शिक्षा को बढ़ावा देने सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया। इस समारोह के साथ 18 अगस्त 2025 को शुरू हुए तीन महीने के जागरूकता अभियान की समाप्ति हो गयी। समारोह के अंत में उप मुख्य सतर्कता अधिकारी राजेश वाधवा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। पावरग्रिड के लिए सतर्कता केवल एक सप्ताह तक चलने वाले आयोजन तक सीमित नहीं है, बल्कि एक सतत प्रयास है एक पारदर्शी, जवाबदेह और भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में प्रत्येक कर्मचारी की दैनिक प्रतिबद्धता है।