ताजा खबरें
कला का पुनर्जागरण : दिल्ली में रोशनी बिखेरेगा 'रेनेसां 2025' महोत्सव
By Virat baibhav | Publish Date: 14/4/2025 4:48:18 PM
नई दिल्ली। भारत की सांस्कृतिक परंपरा और आधुनिक तकनीक का अद्भुत संगम लेकर आ रहा है 'रेनेसां 2025'—एक भव्य दो दिवसीय प्रदर्शन कला महोत्सव, जिसका आयोजन लाइट सेंस आर्ट फाउंडेशन द्वारा 16 और 17 अप्रैल को शाम 7 बजे इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में किया जाएगा। यह एक गैर-लाभकारी संस्था है, जो मंचीय प्रकाश तकनीशियनों और प्रदर्शन कलाकारों की नई पीढ़ी को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। यह महोत्सव उम्मीद, सांस्कृतिक निरंतरता और तकनीकी नवाचार के जश्न के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, जिसमें भारत के प्रतिष्ठित और उभरते कलाकार शास्त्रीय व समकालीन नृत्य रूपों की प्रस्तुतियां देंगे।
इस आयोजन की संकल्पना प्रसिद्ध प्रकाश डिज़ाइनर और राज कुमार व गौतम भट्टाचार्य के शिष्य मिलिंद श्रीवास्तव ने की है। उनके साथ देबिप्रसाद मिश्रा महोत्सव के लाइटिंग डिज़ाइनर के रूप में जुड़ रहे हैं, जो मंच पर प्रकाश के माध्यम से प्रस्तुति को भावनात्मक और दृश्य रूप से समृद्ध बनाने का कार्य करेंगे। महोत्सव में गौरव भट्टी (कनाडा से कथक), अनीशा ग्रोवर (भरतनाट्यम), आयना मुखर्जी (कुचिपुड़ी), त्रिभुवन महाराज व रजनी महाराज (कथक/भरतनाट्यम), शाध्या ग्रुप (कॉन्टेम्पररी), कविता द्विवेदी (ओडिसी) और सुपर्णा-महीमा (कथक) जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।
महोत्सव के निर्देशक मिलिंद श्रीवास्तव ने कहा, रेनेसां 2025 हमारा एक विनम्र प्रयास है जहां परंपरा और नवाचार का संगम हो। रोशनी के ज़रिए नृत्य की भावनाओं को और अधिक जीवंत बनाना और दर्शकों को एक ऐसा अनुभव देना, जो उन्हें संस्कृति की गहराइयों से जोड़ सके—यही हमारा उद्देश्य है। हम इस मंच के माध्यम से युवा कलाकारों और तकनीशियनों को सृजनात्मक सहयोग की असीम संभावनाओं को खोजने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं।
रेनेसां 2025 सिर्फ एक कला महोत्सव नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक आंदोलन है जो पारंपरिक कलाओं को नई पीढ़ी के लिए अधिक समकालीन और सजीव रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास है। यह आयोजन रोशनी, नृत्य और संगीत के माध्यम से दृश्य कथा कहने की नई शैली को रेखांकित करेगा।