Wednesday,12 November 2025,05:03 AM
ब्रेकिंग न्यूज़
हिमाचल प्रदेश: मानसूनी बारिश से दो सप्ताह में 43 लोगों की मौत, 37 लोग लापतामेडिकल कॉलेज नियामक ढांचे में हेरफेर, सीबीआई ने सरकारी अधिकारियों समेत 34 लोगों पर मामला दर्ज कियाअमेरिका ने वीजा आवेदकों से इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया मंचों के हैंडल या यूजरनेम मांगेआय से अधिक संपत्ति मामले में शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया गिरफ्तारआपातकाल: न्यायमूर्ति सिन्हा ने इंदिरा गांधी को अयोग्य ठहराने के फैसले पर कभी पछतावा नहींकेरल: सत्तारूढ़ एलडीएफ नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस नीत यूडीएफ के हाथों हाराभारत मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा, ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के अनुरोध पर रोका: मोदी ने ट्रंप से कहाभारत के चार स्कूल विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारों की शीर्ष 10 की सूची में शामिल
राज्य
प्रधानमंत्री की गोद में बैठे हैं नीतीश, लेकिन मोदी उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे: खरगे
By Virat baibhav | Publish Date: 3/11/2025 4:05:27 PM
प्रधानमंत्री की गोद में बैठे हैं नीतीश, लेकिन मोदी उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे: खरगे

वैशाली (बिहार)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कुर्सी के लालच में समाजवाद, कर्पूरी ठाकुर तथा राममनोहर लोहिया को भूलने का आरोप लगाया और दावा किया कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गोद में बैठे हैं , लेकिन मोदी उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाने वाले हैं। उन्होंने बिहार के वैशाली जिले के राजा पाकर विधानसभा क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि नीतीश के दिल में दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों के लिए जगह होती जो वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ कभी नहीं जाते। खरगे ने कहा, अब ए (नीतीश) मोदी की गोद में बैठे हैं। यह लिखकर रख लो वह (प्रधानमंत्री) नीतीश को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे। वह अपने किसी चेले को बना देंगे और कहेंगे कि नीतीश जी, आपकी तबियत ठीक नहीं है, आप घर बैठकर आराम करिए, हम आपकी औषधि का इंतजाम करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार कुर्सी के लालच में समाजवाद, कर्पूरी ठाकुर और लोहिया को भूल गए। खरगे ने कहा, नीतीश कुमार कुर्सी को पकड़कर बैठे हैं, वह नहीं छोड़ना नहीं चाहते। उन्होंने दावा किया कि यदि नीतीश के दिल में पिछड़े, दलित और अति पिछड़े के लिए जगह होती तो वह उस भाजपा के साथ कभी नहीं जाते जो मनृस्मृति में विश्चास करती है।
COPYRIGHT @ 2016 VIRAT VAIBHAV. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS