राज्य
प्रधानमंत्री की गोद में बैठे हैं नीतीश, लेकिन मोदी उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे: खरगे
By Virat baibhav | Publish Date: 3/11/2025 4:05:27 PM
वैशाली (बिहार)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कुर्सी के लालच में समाजवाद, कर्पूरी ठाकुर तथा राममनोहर लोहिया को भूलने का आरोप लगाया और दावा किया कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गोद में बैठे हैं , लेकिन मोदी उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाने वाले हैं। उन्होंने बिहार के वैशाली जिले के राजा पाकर विधानसभा क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि नीतीश के दिल में दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों के लिए जगह होती जो वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ कभी नहीं जाते। खरगे ने कहा, अब ए (नीतीश) मोदी की गोद में बैठे हैं। यह लिखकर रख लो वह (प्रधानमंत्री) नीतीश को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे। वह अपने किसी चेले को बना देंगे और कहेंगे कि नीतीश जी, आपकी तबियत ठीक नहीं है, आप घर बैठकर आराम करिए, हम आपकी औषधि का इंतजाम करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार कुर्सी के लालच में समाजवाद, कर्पूरी ठाकुर और लोहिया को भूल गए। खरगे ने कहा, नीतीश कुमार कुर्सी को पकड़कर बैठे हैं, वह नहीं छोड़ना नहीं चाहते। उन्होंने दावा किया कि यदि नीतीश के दिल में पिछड़े, दलित और अति पिछड़े के लिए जगह होती तो वह उस भाजपा के साथ कभी नहीं जाते जो मनृस्मृति में विश्चास करती है।