Wednesday,12 November 2025,04:08 AM
ब्रेकिंग न्यूज़
हिमाचल प्रदेश: मानसूनी बारिश से दो सप्ताह में 43 लोगों की मौत, 37 लोग लापतामेडिकल कॉलेज नियामक ढांचे में हेरफेर, सीबीआई ने सरकारी अधिकारियों समेत 34 लोगों पर मामला दर्ज कियाअमेरिका ने वीजा आवेदकों से इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया मंचों के हैंडल या यूजरनेम मांगेआय से अधिक संपत्ति मामले में शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया गिरफ्तारआपातकाल: न्यायमूर्ति सिन्हा ने इंदिरा गांधी को अयोग्य ठहराने के फैसले पर कभी पछतावा नहींकेरल: सत्तारूढ़ एलडीएफ नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस नीत यूडीएफ के हाथों हाराभारत मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा, ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के अनुरोध पर रोका: मोदी ने ट्रंप से कहाभारत के चार स्कूल विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारों की शीर्ष 10 की सूची में शामिल
नेशनल
क्रिकेटर अजहरुद्दीन बने तेलंगाना के अल्पसंख्यक और सार्वजनिक उद्यम मामलों के मंत्री
By Virat baibhav | Publish Date: 4/11/2025 4:08:53 PM
क्रिकेटर अजहरुद्दीन बने तेलंगाना के अल्पसंख्यक और सार्वजनिक उद्यम मामलों के मंत्री

हैदराबाद। तेलंगाना मंत्रिमंडल में हाल में शामिल किए पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को मंगलवार को अल्पसंख्यक कल्याण और सार्वजनिक उद्यम विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई।  मुख्य सचिव के रामकृष्णा राव ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया। अजहरुद्दीन को जिम्मेदारी सौंपने से पहले सार्वजनिक उद्यम विभाग मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के पास था, जबकि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का प्रभार अदलुरी लक्ष्मण कुमार संभाल रहे थे। 

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान अजहरुद्दीन ने 31 अक्टूबर को रेवंत रेड्डी के मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शपथ ली थी।तेलंगाना मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या अजहरुद्दीन के शामिल होने के बाद 16 हो गई और अब भी दो पद खाली हैं। विधानसभा सदस्यों की संख्या के अनुसार, तेलंगाना में 18 मंत्री हो सकते हैं।पूर्व क्रिकेटर की मंत्री पद पर नियुक्ति को एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी 11 नवंबर को होने वाले जुबली हिल्स उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। माना जा रहा है कि इस सीट पर एक लाख से अधिक मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। 

इस वर्ष जून में मुख्य विपक्षी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायक मगंती गोपीनाथ के निधन के कारण उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया था।तेलंगाना सरकार ने अगस्त के आखिरी हफ्ते में अजहरुद्दीन को राज्यपाल कोटे के तहत विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) मनोनीत किया था। हालांकि, राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने अब तक इस नियुक्ति को मंजूरी नहीं दी है।अजहरुद्दीन ने 2023 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव के दौरान जुबली हिल्स से अपनी किस्मत आजमाई थी लेकिन असफल रहे थे।

COPYRIGHT @ 2016 VIRAT VAIBHAV. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS