नेशनल
नवरात्रि में ऑनलाइन मंगाया वेज बिरियानी, निकली नॉनवेज
By Virat baibhav | Publish Date: 7/4/2025 11:40:25 PM
नोएडा। नोएडा के बिसरख थानाक्षेत्र की एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसने चार अप्रैल को वेज (शाकाहारी) बिरियानी का ऑनलाइन ऑर्डर किया था लेकिन उसे नन वेज (मांसाहारी) बिरियानी दे दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। युवती छाया शर्मा का कहना है कि नवरात्रि के मौके पर प्रसिद्ध फूड डिलीवरी ऐप-- स्विगी से उसने लखनऊ कवाब परांठा रेस्तरां से वेज बिरयानी ऑर्डर की थी लेकिन उसे चिकन बिरयानी का पैकेट पकड़ा दिया गया। युवती ने कहा कि उसने जैसे ही बिरयानी खाई तो उसे शक हुआ तथा उसने जब पड़ताल की तो उसे पता चला कि उसके यहां भेजे गई बिरियानी वेज नहीं है बल्कि वह चिकन बिरयानी है। छाया ने कहा कि वह शुद्ध शाकाहारी है और उसने गलती से एक-दो कौर खा लिया, ऐसे में उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। युवती ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी-मध्य नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस संबंधित रेस्तरां के कर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। रेस्तरां के मालिक राहुल ने बताया कि वह फिलहाल देहरादून में हैं। राहुल ने कहा कि उनके यहां वेज बिरयानी नहीं बनती, उनके यहां चिकन बिरयानी और नॉनवेज बिरयानी ही बनती हैं। राहुल ने कहा, हम अपने स्तर से मामले की जांच कर रहे हैं कि गलती कैसे हुई।
वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम भी रेस्तरां पहुंची। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर ओमपाल सिंह ने रेस्तरां से नमूना लिया और जांच पूरी होने तक उसे (रेस्तरां को) सील कर दिया। इस मामले में थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।