नेशनल
बेंगलुरु भगदड़ मामले को लेकर कांग्रेस आलाकमान से मिले सिद्धरमैया और शिवकुमार
By Virat baibhav | Publish Date: 10/6/2025 3:24:25 PM
नई दिल्ली/बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया एवं उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने मंगलवार को नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर बेंगलुरु में चार जून को मची भगदड़ की घटना समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा की। खरगे ने भगदड़ पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। इससे पहले, राज्य के लोक निर्माण मंत्री सतीश जारकीहोली ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री (आरसीबी के विजय समारोह के दौरान स्टेडियम के बाहर) भगदड़ की घटना पर चर्चा के लिए आलाकमान से मिलने आए हैं। पार्टी आलाकमान ने उन्हें बुलाया है। जारकीहोली ने कहा कि यह निर्धारित करने के लिए जांच की जा रही है कि क्या सरकार की ओर से किसी तरह की लापरवाही हुई है। उन्होंने कहा, अंतिम जांच रिपोर्ट आने के बाद सच सामने आ जाएगा। मंत्री ने कहा कि वह केंद्रीय मंत्रियों से मिलने और राज्य परियोजनाओं पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हैं। सिद्धरमैया और शिवकुमार ने कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात की। उनके राज्य के मुद्दों पर केंद्रीय मंत्रियों से भी मिलने की संभावना है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की आईपीएल के फाइनल मुकाबले में पहली जीत का जश्न मनाने के लिए चार जून को यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक समारोह आयोजित किया गया था, लेकिन स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई थी और 56 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस घटना के बाद राज्य की कांग्रेस सरकार की तीखी आलोचना हो रही है तथा विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) ने मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री दोनों को इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। सिद्धरमैया ने इस घटना से खुद को अलग कर लिया था और कहा था कि उन्हें देर से सूचित किया गया था और स्टेडियम के इस कार्यक्रम का आयोजन सरकार ने नहीं किया था।