Saturday,19 July 2025,10:28 AM
ब्रेकिंग न्यूज़
हिमाचल प्रदेश: मानसूनी बारिश से दो सप्ताह में 43 लोगों की मौत, 37 लोग लापतामेडिकल कॉलेज नियामक ढांचे में हेरफेर, सीबीआई ने सरकारी अधिकारियों समेत 34 लोगों पर मामला दर्ज कियाअमेरिका ने वीजा आवेदकों से इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया मंचों के हैंडल या यूजरनेम मांगेआय से अधिक संपत्ति मामले में शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया गिरफ्तारआपातकाल: न्यायमूर्ति सिन्हा ने इंदिरा गांधी को अयोग्य ठहराने के फैसले पर कभी पछतावा नहींकेरल: सत्तारूढ़ एलडीएफ नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस नीत यूडीएफ के हाथों हाराभारत मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा, ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के अनुरोध पर रोका: मोदी ने ट्रंप से कहाभारत के चार स्कूल विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारों की शीर्ष 10 की सूची में शामिल
राज्य
अपनी ही पुत्री का कथित दुष्कर्म करवाने वाली महिला भाजपा नेता गिरफ्तार
By Virat baibhav | Publish Date: 5/6/2025 4:21:31 PM
अपनी ही पुत्री का कथित दुष्कर्म करवाने वाली महिला भाजपा नेता गिरफ्तार

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में सामने आई एक चौंकाने वाली खबर में एक महिला भाजपा नेता को अपनी ही नाबालिग पुत्री का अपने पुरूष मित्र तथा उसके दोस्तों द्वारा कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामला सामने आने के बाद भाजपा ने महिला नेता को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
 हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने यहां बताया कि अपनी बेटी के साथ कथित तौर पर कई बार यह घिनौना कृत्य करवाने वाली महिला नेता को उसके पति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर कार्वाई करते हुए यहां शिव मूर्ति के पास स्थित एक होटल से उसके पुरूष मित्र सुमित पटवाल के साथ बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पटवाल के अन्य दोस्तों की तलाश की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि रानीपुर क्षेत्र की फ्रेंडस कॉलोनी में रहने वाली पीड़िता के पिता ने रानीपुर कोतवाली में दर्ज तहरीर में बताया कि करीब साल भर से उनकी पत्नी उनसे अलग रह रही हैं जबकि उनकी 13 वर्षीय बेटी उनके साथ रहती है। शिकायत के अनुसार पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों से उन्होंने जब अपने बेटी को गुमसुम देखा तो उससे कारण पूछा। पता चला कि इस साल जनवरी में जब उसकी मां उसे घुमाने के लिए अपने पुरूष मित्र पटवाल तथा उसके दोस्त शुभम के साथ भेल स्टेडियम की तरफ लेकर गई थी तब उसकी पत्नी की सहमति से उन लोगों ने शराब पीकर डरा धमकाकर उससे कथित दुष्कर्म किया। तहरीर के अनुसार, उसके बाद उसकी मां ने आगरा,वृंदावन व हरिद्वार स्थित होटल में भी पीड़िता का कथित सामूहिक दुष्कर्म करवाया और धमकी दी कि यह बात किसी को बताने पर उसे तथा उसके पिता को जान से मार दिया जाएगा। पीड़िता ने यह भी बताया कि उसकी मां ने उसे भी जबरन शराब पिलाई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 70(2), 351(3), 3(5) तथा पोक्सो अधिनियम के तहत 3(क)/4(2), 5(ढ)/6, 16/17 में मामला दर्ज कर कार्वाई शुरू की। यह महिला नेता एक वर्ष पहले तक हरिद्वार में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष थी और उस पर महिला सशक्तिकरण तथा नारी उत्थान का दायित्व था। इस बीच, महिला नेता को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हरिद्वार भाजपा के जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा द्वारा इस संबंध में जारी एक आदेश में कहा गया है कि उक्त नेता को पार्टी की प्राथमिक सदस्या से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है।
COPYRIGHT @ 2016 VIRAT VAIBHAV. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS